इन्दौर (ईएमएस) संदिग्धावस्था में एक महिला का शव घर में उसके बिस्तर पर ही मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु एम वाय अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस को प्रारंभिक जांच में महिला के गले पर कुछ निशान से दिखाई दिए है जिसके चलते हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। मामला लसूडिया थाना क्षेत्र का है और महिला की मौत की सूचना पुलिस को उसके पति ने ही दी थी। पुलिस के अनुसार घटना के वक्त घर में महिला उसका पति और उनके बच्चे ही थे। फिलहाल वे उसकी मौत को लेकर कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं। पुलिस के अनुसार उनके बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। लसूड़िया पुलिस के अनुसार शीला पति मदन उम्र छियालिस साल का शव उसी के घर में मिला था। घटना के दौरान उसका पति और बच्चे भी घर पर थे। अभी वे कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं। पुलिस उनसे पूछताछ करेगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। लसूड़िया पुलिस के अनुसार महिला की मौत को लेकर संदेहास्पद स्थिति लग रही है, लेकिन पीएम रिपोर्ट और पूछताछ से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आनन्द पुरोहित/ 18 मार्च 2025