ट्रेंडिंग
18-Mar-2025
...


निवेशकों की वेल्थ 7.06 लाख करोड़ बढ़ी -रियल्टी, ऑटो और सरकारी बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी मुंबई (ईएमएस)।ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के बाद मंगलवार को सेंसेक्स में 1131 अंक की तेजी रही, ये 75,301 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 325 अंक चढक़र 22,834 पर बंद हुआ। बीएसई के 30 शेयरों में से 26 में तेजी रही। शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की वेल्थ 7.06 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का ओवरऑल मार्केट कैप 399.87 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सोमवार, 17 मार्च को यह 392.80 लाख करोड़ रुपए था। सबसे ज्यादा बढ़त जोमैटो में 7.43 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 3.40 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.07 प्रतिशत रही। वहीं, एनएसई के 50 शेयरों में से 46 में तेजी रही। एनएसई के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा तेज निफ्टी मीडिया में 3.62 प्रतिशत, रियल्टी में 3.16 प्रतिशत, ऑटो में 2.38 प्रतिशत, सरकारी बैंक में 2.29 प्रतिशत और निफ्टी मेटल में 2.13 प्रतिशत की तेजी रही।