राज्य
18-Mar-2025
...


शासनादेश की भी उड़ाई जा रही हैं धज्जियां - स्कूल के गेट पर शिक्षकों का इंतजार करते स्कूली बच्चे अलीगढ़ (ईएमएस)। शिक्षित समाज ही देश को महान बनाता है । इसीलिए सरकार भी बच्चों की शिक्षा पर बल दे रही है। बच्चों को देश का योग्य नागरिक बनाने के लिए सरकार ने न सिर्फ शहर में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्यालयों की स्थापना की है। सरकार के इस रास्ते में उसके आदेशों की अवहेलना करने वाले ही रोड़ा बन गए हैं। अलीगढ़ जनपद के लोधा ब्लॉक के अंतर्गत गांव सदलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका की लेट लतीफी के कारण वहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य ही चौपट होता नजर आ रहा है। अभिभावकों द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर हमारे संवाददाता ने सत्यता जानने के उद्देश्य से विद्यालय का निरीक्षण किया तो पाया स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल से बाहर खड़े थे और स्कूल का ताला लगा हुआ था। जब कि समय था सुबह9ः30 बजे का। हैरत की बात यह है किविद्यालय की जिम्मेदार प्रधानाध्यापिका भी 9ः30 बजे तक स्कूल में नहीं थी। जबकि शिक्षामित्र और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल से बाहर खड़े हुए मिले। जिसकी शिकायत केलिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से टेलीफोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नहीं हो पाया। इस विद्यालय में श्रीमती साधना वर्मा प्रधानाध्यापिका के जिम्मेदार पद पर तैनात हैं। विद्यालय की चाबी उन्हीं के पास रहती है इसके बावजूद घोर लापरवाही बरतते हुए प्रधानाध्यापिका अधिकांशतः विद्यालय में देरी से ही आती हैं। जिसकी शिकायत कई बार अभिभावकों ने भी की है। सोमवार को निरीक्षण के दौरान यह सत्यता भी सामने आ गई जिसे नकारा नहीं जा सकता। परंतु इतनी शिकायतों के बावजूद प्रधानाध्यापिका की कार्यशैली में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पर विभागीय कार्रवाई कर बच्चों के चौपट होते भविष्य को बचाने की शासन से मांग की है। ईएमएस/धर्मेन्द्र बघेला/ 18 मार्च 2025