राज्य
18-Mar-2025
...


क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को दिया नोटिस -सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा करते सीडीओ अलीगढ़ (ईएमएस)। मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह द्वारा सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की विकास भवन सभागार में समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से विभिन्न बैंक शाखाओं में 2155 आवेदन पत्र प्रेषित किए गए जिसके सापेक्ष मात्र 213 प्रकरणों पर ऋण वितरण की कार्यवाही की गई। भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं द्वारा प्रेषित 461 के सापेक्ष 183 आवेदन पत्र निरस्त किए गए, जो कि जिले में सर्वाधिक हैं। सीडीओ ने इस पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक और जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक के विरूद्ध मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को पत्र प्रेषित किए जाने का निर्देश दिया गया। सीडीओ ने निरंतर कई बैठकों में प्रतिभाग न करने एवं सीएम युवा उद्यमी योजना में रुचि न लेने पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में संचालित सभी विभागीय खातों को वापस लिए जाने के निर्देश देते हुए हुए सभी शाखा प्रबंधकों को हिदायत दी कि यह योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए मुख्यमंत्री स्वयं सभी मंडलों में जाकर योजना से संबंधित कार्यक्रम कर रहे हैं उनके द्वारा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 25 मार्च 2025 को सीएम युवा उद्यमी विकास योजना का वृहद ऋण वितरण शिविर भी जिले में आयोजित किया जाएगा। समीक्षा में पाया गया कि अनेक बैंक शाखाओं में आवेदन पत्र स्वीकृति के उपरांत वितरण के लिए काफी लंबे समय से लंबित हैं। ऐसे शाखा प्रबंधकों को चेताते हुए निर्देशित किया कि उक्त कार्य शासकीय कार्य में बाधा के रूप में माना जाएगा और यदि 25 मार्च 2025 तक स्वीकृतियों के सापेक्ष शत-प्रतिशत ऋण वितरण नहीं किया गया तो संबंधित शाखा प्रबंधक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अनुपस्थित शाखा प्रबंधकों से स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने के निर्देश भी अग्रणी जिला प्रबंधक को दिए गए। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक सहित अनेक शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। ईएमएस/धर्मेन्द्र बघेला/ 18 मार्च 2025