व्यापार
18-Mar-2025
...


633 रुपए बढक़र 1 लाख 400 रुपए किलो हुई नई दिल्ली (ईएमएस) ।सोने-चांदी की कीमत मंगलवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 253 बढक़र 88,354 हो गया है। इससे पहले गोल्ड सोमवार को 88,101 पर था। वहीं, एक किलो चांदी 633 महंगी होकर 1,00,400 प्रति किलो पर पहुंच गई है। इससे पहले चांदी का भाव 99,767 प्रति किलो था। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार इस साल सोना 92 हजार तक जा सकता है।