राज्य
18-Mar-2025


गढ़वा(ईएमएस)।झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से वर्ग एक से सात तक परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गया। गढ़वा के डंडई प्रखंड में छात्रों को प्रश्नपत्र न देकर टीचर ने ब्लैक बोर्ड पर सवाल लिखे। उसे उतारकर छात्रों ने सवालों के जवाब दिए। उसे लेकर अव्यवस्था की स्थिति रही। परीक्षा को लेकर प्रखंड के किसी भी विद्यालयों के लिए प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है। उक्त कारण विद्यार्थियों को परीक्षा लिखने में परेशानी का सामना करना पड़ जा रहा है। बताया जाता है कि गुरूजी एप के माध्यम से विभाग की ओर से भेजे गए प्रश्न पत्र को सबसे पहले शिक्षकों के द्वारा उसे ब्लैक बोर्ड पर उतारा जा रहा है। उसके बाद छात्र-छात्राओं के द्वारा उसका उत्तर उत्तर पुस्तिका में लिखा जा रहा है। प्रश्न पत्र को ब्लैक बोर्ड पर उतारने में कम से कम आधे घंटे का समय लगा। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के डंडई उत्तर हरिजन टोला उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को इसी तरह से परीक्षा लिखते देखा गया। मध्य विद्यालय जरदे के प्राचार्य उदयकांत, जमा दो उच्च विद्यालय लवाही कला के प्राचार्य अमिताभ कुमार पांडेय, मध्य विद्यालय रारो के प्राचार्य आलोक कुमार यादव ने भी बताया कि इस वर्ष विभाग की ओर से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया ही नहीं गया है।ब्लैक बोर्ड में सवाल लिखे गये। उधर उत्क्रमित उच्च विद्यालय तसरार के सहायक शिक्षक अनिल कुमार वर्मा ने भी बताया कि प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं होने के कारण उनके विद्यालय में भी ब्लैक पर ही प्रश्न पत्र को उतार कर छात्र छात्राओं से परीक्षा ली गई।गणित विषय की परीक्षा लिख रहे विद्यार्थियों ने बताया कि इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि हम लोगों को बिना प्रश्न पत्र के परीक्षा लिखना पड़ा हो। छात्रों ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक के द्वारा सबसे पहले प्रश्न पत्र को ब्लैक बोर्ड पर लिखा गया। उसके बाद उन्होंने उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखा। विद्यालय के प्राचार्य अवकाश राम ने बताया कि विभाग की ओर से इस वर्ष प्रश्न पत्र नहीं दिया गया है। उक्त कारण बच्चों को प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया। कर्मवीर सिंह/18मार्च25