गढ़वा(ईएमएस)। सीआरपीएफ 172 बटालियन कैंप परिसर में मंगलवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। उस दौरान स्थानीय गरीब, किसान और ग्रामीणों के बीच दैनिक उपयोग की सामग्रियों का वितरण किया गया। कमांडेंट ने कहा कि क्षेत्र नक्सल मुक्त हो चुका है। लोग मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की जरूरत के अनुसार सीआरपीएफ हमेशा मदद के लिए तत्पर है। शिविर में किसानों के बीच उन्नत कृषि बीज, बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री, पानी टंकी, सोलर लैम्प, मच्छरदानी समेत अन्य उपयोगी सामान प्रदान किए गए। साथ ही करमडीह और मंडल की फुटबॉल टीम के बीच मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। उक्त मैच में मंडल की टीम विजयी रही। मौके पर सहायक कमांडेंट मस्के हर्ष गौतम, मुखिया आशीष सिंह, बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कर्मवीर सिंह/18मार्च25