चतरा(ईएमएस)।प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय परिसर प्रतापपुर में मंगलवार को किसान मेला का आयोजन किया गया। मेला में 75 उत्कृष्ट किसानों को कृषि यंत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख स्मिता प्रकाश के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस किसान मेला में अलग-अलग सब्जियों का एक दर्जन स्टॉल लगाए गए थे। प्रमुख के द्वारा स्टॉल का निरीक्षण करने के बाद 25 किसानों को प्रथम पुरस्कार एवं 25 किसानों को द्वितीय पुरस्कार एवं 25 किसानों को तृतीय पुरस्कार के साथ-साथ कृषि यंत्र देकर सम्मानित किया गया। वही किसान मेला में महिंद्रा एंड कंपनी बीज वितरक एवं पायनियर बीज विक्रेता के द्वारा अपने अपने कंम्पनी के बीज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए किसानों को अपने खेतों में लगाने की सलाह दी गई। वहीं बीटीएम सुधीर सिंह के द्वारा झारखंड सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही सिंचाई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और किसानों से सरकार द्वारा चलाई जा रही सिंचाई योजनाओं का जागरूक हो कर अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। किसान मेला में आत्मा, जेएसपीएल के द्वारा भी स्टॉल लगाए गए और उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर प्रमुख स्मिता प्रकाश, मुखिया मनीष सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रामजी पासवान के आलावा बीटीएम सुधीर सिंह, एटीएम चंदन कुमार, हंटरगंज चतरा कुंदा के एटीएम, बीटीएम एवं दर्जनों किसान उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/18मार्च25