राज्य
18-Mar-2025


इन्दौर (ईएमएस) रंग पंचमी पर जब गेर निकलती है तो मशीनों के द्वारा 70 से 100 फीट ऊंचाई तक पानी और रंगों की बौछार की जाती है। जिस चार किलोमीटर लंबे रुट से गेर में हजारों लोग निकलते है वहां बिजली के तार और हाइटेंशन लाइन भी है। पानी के संपर्क में आने के कारण गेर में शामिल लोगों को करंट न लगे। इसके लिए बिजली कंपनी ने अस्थाई रूप से बिजली बंद रखने का फैसला लिया है। गेर यदि जल्दी समाप्त होती है तो बिजली सप्लाई शाम चार बजे से पहले बहाल कर दी जाएगी। इंदौर में आज बुधवार 19 मार्च सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक जिन्सी हाट मैदान, मल्हारगंज, कैलाश मार्ग, तेली बाखल, कुम्हार मोहल्ला, बड़ा गणपति। यह इलाका 11 केवी फीडर से जुड़ा है। इसके अलावा राम लक्ष्मण मंदिर, इमामबाड़ा,गोपाल मंदिर, सराफा, अटाला बाजार, नंदलालपुरा, कृष्णपुरा छत्री, भोई मोहल्ला, स्मृति टाॅकिज क्षेत्र, अहिल्यापुरा, जूना रिसाला, छिपा बाखल, निहालपुरा, गोपाल मंदिर, खजूरी बाजार, बड़ा सराफा, मुकेरीपुरा, क्लाथ मार्केट, जिंसी हाट, तम्बोली बाखल, गोराकुंड चौराहा, कानूनगो बाखल, सालवी बाखल, बंबईई बाजार, बजाज खाना चौक, शक्कर बाजार, मंगल सदन, कबूतर खाना, पंढ़रीनाथ, रेशम वाली गली, गफूर खां की बजरिया, पीर गली, सुभाष चौक, जूनी बाखल, इमली बाजार, कुंवर मंडली, शिव विलास पैलेस, बड़वाली चौकी क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी। आनन्द पुरोहित/ 18 मार्च 2025