जगदलपुर (ईएमएस)। जगदलपुर के स्वर्गीय बलिराम कश्यप स्मृति मेडिकल कॉलेज के 22 बैच के 3 ईयर के 16 भावी चिकित्सकों द्वारा आज श्री पीतांबर साहू मेडिको सोशल वर्कर एवं डॉक्टर जे संध्या रानी पीसीएम डिपार्मेंट (कम्युनिटी मेडिसिन) के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का भ्रमण कर कार्यालय की कार्य प्रणाली को जानने का प्रयास किया।बस्तर जिले के प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जगदलपुर, मोहम्मद शकील खान के द्वारा मेडिकल कॉलेज की टीम को सर्वप्रथम कार्यालय अधीक्षक से विधिवत अनुमति उपरांत सभी सेक्शन का विजिट करवाया गया ।सर्वप्रथम संख्यकी शाखा के प्रभारी श्री बघेल जी द्वारा कार्यालय में उनकी शाखा द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्य जैसे की संख्याकी संबंधी रिपोर्ट, आर.टी.आई.के बारे में बताया गया ।इसके उपरांत भवन विकास शाखा में कार्यरत श्रीमती सत्या कश्यप द्वारा अपने सेक्शन में किए जाने वाले कार्य की सूक्ष्मता से जानकारी दी गई। इसके उपरांत स्थापना शाखा से ललित बघेल एवं शिकायत/ लीगल शाखा के प्रभारी प्रदीप सिंह द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई । स्थापनाशाखा (राजपत्रित अधिकारी) के प्रभारी श्रीमती सुनीता मुखर्जी और अकाउंट सेक्शन से पी.के. धमदर और दिलीप के द्वारा अकाउंट से संबंधित कार्य प्रणाली से अवगत करवाया गया ।आईडीएसपी शाखा से आईडीएसपी और कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम के कर्मचारियों द्वारा विभाग के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई ।इसके बाद मेडिकल कॉलेज की टीम जिले के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रीना लक्ष्मी के द्वारा एनएचएम के संबंधित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के संपादन की कार्य पद्धति से उन्हें अवगत कराया गया ।आयुष्मान कार्ड योजना के जिला सलाहकार पृथ्वी साहू द्वारा आयुष्मान कार्ड के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी देने उपरांत विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों के लिए चलाए जा रहे हैं वय वंदन योजना के बारे में भी जानकारी दी गई ।टीम के साथ पहुंचे सभी भावी चिकित्सक गण ने पूरी तन्मयता के साथ प्रत्येक सेक्शन के कार्यों का विस्तृत विवरण जाना और अपनी सभी प्रकार की जिज्ञासाओ को पूर्ण करने का प्रयास किया। ईएमएस 18 मार्च, 2025