रायपुर (ईएमएस) । सत्र 2024-25 के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 12 से उच्चतर) के लिए ऑनलाइन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) की तिथि 19 से 26 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है। पंजीयन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही ऑनलाईन होगी, जिसके लिए वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.inc.in/ है। ड्राफ्ट प्रापोजल लॉक के लिए 19 से 28 मार्च 2025 और सेन्सन ऑर्डर लॉक के लिए 19 से 30 मार्च 2025 तक की तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। साथ ही ड्राफ्ट प्रापोजल लॉक और सेन्सन ऑर्डर लॉक करने का अवसर प्रदान नही किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक संचालक आदिवासी विकास कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। ईएमएस/18मार्च2025
processing please wait...