राज्य
जबलपुर, (ईएमएस)। राज्यस्तरीय संत निरंकारी संत समागम आगामी 23 मार्च को जेडीए स्कीम 41 विजयनगर में आयोजित किया जा रहा है| सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित की छत्रछाया में प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक होने वालें इस आयोजन को लेकर भक्तजन पूर्ण श्रद्धा और उत्साह से तैयारियों में जुट गए हैं। इस अवसर पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्र होकर सत्संग की मधुरता और आध्यात्मिक आनंद का अनुभव करेंगे। सुनील साहू / मोनिका /18 मार्च 2025/ 05.00