राज्य
18-Mar-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। लार्डगंज थाना अतंर्गत रानीताल चौराहे के पास दो बदमाशों ने बाईक सवार दो युवकों को रोका और जबरन रुपयों की मांग करते हुए गालीगलौज व जान से मारने की धमकी दी| लार्डगंज पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटा फुहारा गोहलपुर निवासी 34 वर्षीय सुपरवाईजर सुनील कोष्टा गत दिवस अपने मौसेरे भाई सौरभ कोरी के साथ अमखेरा से करमचंद चौक सुपर वाइजर के ऑफिस जा रहा था, लगभग 11.40 बजे रानीताल चौराहे के पास पहुंचा तो सूरज ठाकुर अपने एक अन्य साथी के साथ उसे रोका और उससे 5 हजार रूपये की मांग करने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो गालीगलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देने लगे तथा उसे अपना स्कैनर देते हुए बोला कि इसमें 5 हजार रूपये किसी से भी डलवाओ तो सुनील ने अपनी भाभी को फोन करके कहा कि जो स्कैनर भेज रहा हूँ उसमें 5 हजार रूपये डाल दो तो भाभी ने सूरज ठाकुर द्वारा दिये गये फोन पे पर 5 हजार रूपये डाल दिये। इसके बाद सूरज ठाकुर ने पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया| पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 308(3), 296, 351,(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है| सुनील साहू / मोनिका /18 मार्च 2025/ 04.50