राज्य
18-Mar-2025


कोरबा (ईएमएस) कोरबा नगर कोतवाली थानांतर्गत चोरी की एक वारदात सामने आई है। नगर निगम के वार्ड नंबर 9 ईमलीडुग्गू बस्ती में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को चोरों ने निशाना बनाया है। केंद्र के शटर में लगा ताला तोड़कर चोरों ने दो नग सिलेंडर और चूल्हा, पंखा सहित करीब 140 किलो चावल की चोरी कर ली। बताया जा रहा हैं की सुबह जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौके पर पहुंची, तब उसे चोरी की जानकारी मिली। संबंधित विभाग को सूचना देने के साथ ही कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने टीम ने मौका मुआयना किया और वापस लौट गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया, कि क्षेत्र में नशेड़ियों का जमघट हमेशा लगा रहता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 18 मार्च / मित्तल