कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में तापमान में वृद्धि के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। इसी के अंतर्गत उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़ियापाली में निवासरत लक्ष्मी नारायण कंवर के खलिहान में आग लग गई। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा हैं की आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन एक घंटे बीतने के बाद भी आग को बुझाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले इस क्षेत्र में जब आग लगती थी, तो लैंको पॉवर प्लांट का दमकल वाहन मौके पर पहुंच जाता था। इस घटना में आग के कारण काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की लापरवाही की आलोचना की है और आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने मांग की है। 18 मार्च / मित्तल