जयपुर (ईएमएस)। 19 से 23 मार्च तक जयपुर के जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में कला मेला लगेगा जिसमें राजस्थान के साथ-साथ पंजाब, उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों के कलाकार भी हिस्सा लेंगे यहां 110 से ज्यादा स्टॉल्स पर कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी इसी दौरान दिवंगत कलाकारों की याद में उन्हीं की कृतियों का एनिमेटेड विजुअल इंस्टॉलेशन के साथ लाइट एंड साउंड शो का आयोजन भी कराया जाएगा। राजस्थान ललित कला अकादमी और जवाहर कला केन्द्र की सहभागिता में 19 से 23 मार्च को जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में होने वाले 24वें कला मेले की तैयारियां जारी है ये मेला कई मायनों में खास रहने वाला है. अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि कला मेले में राजस्थान के साथ-साथ पंजाब, उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों के कलाकार भी हिस्सा लेने वाले हैं. 110 से अधिक स्टॉल्स पर कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी. वहीं विभिन्न लोक कलाओं की प्रस्तुति के साथ मेला गुलजार रहेगा। 19 मार्च को शाम 5 बजे मेले का उद्घाटन होगा. 20 मार्च को दोपहर 1 से 3 बजे विजय यादव वैक्स कार्विंग आर्ट का डेमोस्ट्रेशन देंगे. इसके बाद सुधीर गोस्वामी केरीकेचर डेमोस्ट्रेशन देंगे. 21 मार्च को दोपहर 1 से 3 बजे पवन कुमावत जलरंग डेमोस्ट्रेशन देंगे. दोनों दिन शाम को लाइट एंड साउंड शो कला प्रेमियों को रोमांचित करेगा. 22 मार्च को दोपहर 1 से 4 बजे तक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी. वहीं शाम 6 से रात 8 बजे तक बीकानेर की प्रसिद्ध लोक कला रम्मत और हेला ख्याल गायन की प्रस्तुति होगी. 23 मार्च को भव्य समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। अशोक शर्मा/ 5 बजे/18 मार्च 2025