राज्य
18-Mar-2025
...


गांधीनगर (ईएमएस)| नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (एनडीसी) के अधिकारियों सहित 17 सदस्यीय टीम ने भारतीय सेना के मेजर जनरल अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की। इस टीम में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस), सेना, नौसेना और वायुसेना के अधिकारियों के अलावा ईरान, बांग्लादेश, तंजानिया, उज्बेकिस्तान, जापान और ओमान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल थे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (एनडीसी) भारतीय सशस्त्र बलों के ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारियों, सिविल सेवा के संयुक्त सचिव और निदेशक स्तर के अधिकारियों तथा साझेदार देशों के विदेशी सैन्य अधिकारियों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और सामरिक अध्ययन पर पाठ्यक्रम चलाता है। इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान में 17 सदस्यों की एक टीम 21 मार्च तक गुजरात के अध्ययन दौरे पर है। एनडीसी की टीम के सदस्य इस एक सप्ताह के शैक्षणिक भ्रमण के दौरान गुजरात के विभिन्न विकास-उन्मुख पहलुओं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में निर्मित इंटरनेशनल फाइनेंशियल हब- गिफ्ट सिटी सहित विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। तदनुसार, यह टीम विद्या समीक्षा केंद्र, साबरमती आश्रम, गांधीनगर स्थित दक्षिण पश्चिम वायु कमान (एसडब्ल्यूएसी) और साबरकांठा के वघराड़ में इंडो-इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल, विश्व प्रसिद्ध अमूल डेयरी-आणंद और सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का भी दौरा करेगी। टीम के सदस्य वडोदरा में सी-295 एयरक्राफ्ट असेंबली यूनिट और लक्ष्मी विलास पैलेस का भ्रमण करने के बाद शुक्रवार, 21 मार्च को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गुजरात के इन सभी स्थानों का भ्रमण-दौरा करने से पूर्व इन अधिकारियों की मुख्यमंत्री के साथ आयोजित हुई बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम.के. दास और सचिव श्रीमती अवंतिका सिंह उपस्थित रहीं। सतीश/18 मार्च