अरवल्ली (ईएमएस)| जिले शामलाजी अणसोल के पास हिट एंड रन की घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। देर रात हुई इस घटना में सर्विस रोड पर पूरी रफ्तार से आ रहे टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई| हादसे के बाद टैंकर चालक घटनास्थल से भाग निकला। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने देर रात नेशनल हाईवे जाम कर दिया और सर्विस रोड पर तेज रफ्तार में चलने वाले वाहनों पर रोक लगाने की मांग की| घंटों त हाईवे जाम करने के बाद अरवल्ली जिला एलसीबी, एसओजी और शामलाजी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर हाईवे से हटाया और मामला शांत कराया| शामलाजी पुलिस ने तीन युवकों की मौत का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है| सतीश/18 मार्च