राज्य
18-Mar-2025


भोपाल(ईएमएस)। राज्य विधानसभा में आज बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विधायक अनुभा मुंजारे ने लघु वनोपज संघ, उत्तर बालाघाट में सप्लाई और नलकूप खनन टेंडर के मामले में सरकार से जानकारी मांगी। पूछा कि इस मामले में जो काम कराए गए हैं, वे किन अफसर की मौजूदगी में हुए हैं? विधायक ने इस मामले में अनियमितता का आरोप लगाया। जिस पर मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि वित्तीय अनियमितता की जांच की जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी अभिनव पल्लव के खिलाफ पूरी सख्ती से जांच की जाएगी। उन्होंने सदन को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जांच में जो भी दोषी होंगे उन सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य की डॉ मोहन सरकार परदर्शिता के साथ काम कर रही है। वीरेंद्र/ईएमएस/18मार्च2025