राज्य
18-Mar-2025


भोपाल(ईएमएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को राज्य सरकार ने स्वीकार कि वन विभाग 37 में से सिर्फ 10 काम ही पूरा कर पाया है। इससे पहले मामले को उठाते हुए प्रश्नकाल के दौरान विधायक उमादेवी लालचंद खटीक ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान विधायक उमा देवी खटीक ने कहा- वन विभाग द्वारा सागोनी, हटा और दमोह में 37 काम कराए जाने थे, जिनमें से 10 ही हो पाए हैं। इसमें भी गुणवत्ता का पालन नहीं किया गया है। मैं चाहती हैं कि उनकी मौजूदगी में अब तक हुए कामों का परीक्षण कराया जाए।इसके जवाब में वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने बताया कि कुछ काम बजट नहीं मिल पाने के कारण अपूर्ण हैं। इन्हें जल्दी पूरा कराया जाएगा। खटीक ने कहा कि वन्यजीवों के लिए जल की व्यवस्था की जानी चाहिए। इस पर मंत्री ने कहा कि विधायक से बात कर लेंगे और जहां जरूरत होगी, वहां सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वीरेंद्र/ईएमएस/18मार्च2025