व्यापार
18-Mar-2025
...


- सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा; निफ्टी 22,700 के करीब मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ खुले। फाइनेंशियल और मेटल सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी तथा चीन की अर्थव्यवस्था के प्रति आशावाद पर एशियाई बाजारों में बढ़त से घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स जोरदार तेजी के साथ 74,608 पर खुला। जबकि सोमवार को यह 74,169 पर बंद हुआ था। सुबह शुरुआत में सेंसेक्स 323.42 अंक उछलकर 74,493 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी मजबूती के साथ खुला। सुबह शुरुआत में यह 107.50 अंक की बढ़त लेकर 22,616 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। बाजार के जानकारों का कहना है कि कंपनियों के आय में वृद्धि और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) प्रवाह में उलटफेर बाजार में सुधार के लिए महत्वपूर्ण है। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान में बंद हुए थे। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 341.04 अंक की बढ़त लेकर 74,169 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स 111.55 अंक चढ़कर 22,508 पर बंद हुआ। बीएसई की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 2.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। जोमैटो, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, महिंद्रा एन्ड महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, एचडीएफ़सी बैंक, टीसीएस और अदाणी पोर्ट्स भी बढ़त में हैं। वहीं अमेरिका में रात भर खुदरा बिक्री के अच्छे आंकड़ों के बीच वैश्विक बाजार आज तेजी से कारोबार कर रहे हैं। एशिया में जापान का निक्केई 1.4 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स200 0.44 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.51 प्रतिशत बढ़ा। वही अमेरिका में वॉल स्ट्रीट पर एसएंडपी 500 में 0.64 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट में 0.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई, तथा डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.85 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा, चुनिंदा शेयरों में गतिविधि, विदेशी निवेशकों (एफआईआई) का रूख तथा कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव आज बाजारों को दिशा देंगे। सतीश मोरे/18मार्च ---