- सोने ने बनाया 88,381 रुपए का नया रिकॉर्ड, चांदी 1,00,900 रुपये के करीब नई दिल्ली (ईएमएस)। सोने के भाव आए दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 3,000 डॉलर को पार कर स्पॉट और फ्यूचर दोनों बाजार में सार्वजनिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। घरेलू बाजार में भी सोना 88,381 रुपये के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गया। चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। इस समय सोने के वायदा भाव 88,350 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 1,00,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रेक्ट 251 रुपये की तेजी के साथ 88,274 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 88,023 रुपये था। इस समय यह 352 रुपये की तेजी के साथ 88,375 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 428 रुपये की तेजी के साथ 1,00964 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,00536 रुपये था। इस समय यह कॉन्ट्रैक्ट 424 रुपये की तेजी के साथ 1,00960 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में मंगलवार को सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 3,009.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 3,006.10 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 17 डॉलर की तेजी के साथ 3,023.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इंट्राडे में भाव 3,024.10 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। स्पॉट मार्केट में भी 3,012 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 34.38 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 34.30 डॉलर था। इस समय यह 0.23 डॉलर की तेजी के साथ 34.54 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सतीश मोरे/18मार्च ---