नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग हैरियर ईवी ऑल-व्हील-ड्राइव के फीचर्स और कंपैटिबिलिटी का खुलासा किया है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीज़र में इस ईवी एसयूवी के इंटीरियर की झलक देखने को मिली। पहली बार इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया था, और यह साल के अंत तक आधिकारिक रूप से लॉन्च हो सकती है। हैरियर ईवी का केबिन इसका सबसे बड़ा आकर्षण है। इसमें हरमन का 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो नेविगेशन मैप भी दिखाएगा। इसके अलावा, दो-टोन कलर डैशबोर्ड, टच बटन, टॉगल स्विच, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, टेरेन मोड्स के लिए डायल और चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर इल्यूमिनेटेड टाटा बैज देखने को मिलेगा। हैरियर ईवी टाटा की नई जनरेशन 2 एक्टिव.ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। यह कंपनी की पहली ऑल-व्हील-ड्राइव ईवी होगी, जिसमें डुअल-मोटर सेटअप होने की उम्मीद है। इसका टॉर्क आउटपुट 500 एनएम होगा और एक बार चार्ज करने पर यह 500 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। यह ह्युंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, मारुति सुजुकी ई-विटारा और महिंद्रा बीई 6 जैसे टॉप मॉडल्स को टक्कर देगी। इसके ऊपरी वेरिएंट्स एक्सईवी 9ई से भी इसकी सीधी प्रतिस्पर्धा हो सकती है। टाटा मोटर्स हैरियर ईवी की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू करने की योजना बना रही है। आईसीई वर्जन की तरह, इस ईवी में पैनोरमिक सनरूफ, जेबीएल म्यूजिक सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अतिरिक्त, टाटा ने इस बार व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) और व्हीकल-टू-व्हीकल (वी2वी) चार्जिंग फीचर भी शामिल किए हैं। सुदामा/ईएमएस 18 मार्च 2025