व्यापार
18-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट ने बताया कि कहा कि कंपनी ने 10 मिनट डिलिवरी की बढ़ती मांग को देखकर अपना विस्तार कर 100 शहरों, खासकर टियर-2 और टियर-3 के शहरों में किया है। स्विगी इंस्टामार्ट ने कहा कि इसके साथ ही लाखों नए ग्राहकों के पास अब 30,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स तक पहुंच है, जिनकी डिलिवरी 10 मिनट में की जाती है। इन प्रोडक्ट्स में ग्रॉसरी और डेली यूज से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन, फैशन, मेकअप, खिलौने और बहुत कुछ शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि बीते महीने, स्विगी इंस्टामार्ट ने रायपुर, सिलीगुड़ी, जोधपुर और तंजावुर जैसे शहरों में अपनी सर्विस शुरू की। स्विगी इंस्टामार्ट ने आफिसर ने कहा, कंपनी ने देखा है कि सुविधा-आधारित रिटेल के लिए खास आकर्षण भारतीय महानगरों से बाहर भी है, क्योंकि उपभोक्ता व्यवहार और ​क्विक कॉमर्स के वैल्यू-प्रस्ताव दोनों एक साथ विकसित होते हैं। 100 शहरों में हमारा विस्तार हमारी पहुंच को मजबूत करता है और हमें कम सेवा वाले भौगोलिक क्षेत्रों में बढ़ती उपभोक्ता जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने की सहूलियत देता है।” उन्होंने कहा, साल 2025 में, चार में से एक नया कंज्यूमर टियर-2 और टियर-3 शहर से आएगा, जो ​क्विक कॉमर्स की बढ़ती मांग को बताता है।” स्विगी इंस्टामार्ट ने कहा कि वह ‘मेगापॉड्स’ पेश करके अपने डार्कस्टोर नेटवर्क का विस्तार कर रही है। मेगापॉड्स का आकार 10,000 से 12,000 वर्ग फुट तक होगा, जिससे कंज्यूमर्स को सामान्य डार्कस्टोर की तुलना में तीन गुना ज्यादा प्रोडक्ट्स तक पहुंच हासिल होगी। बता दें, स्विगी भारत का प्रमुख ऑन-डिमांड सर्विस प्लेटफॉर्म है, जो हर महीने लाखों कंज्यूमर्स को सर्विस उपलब्ध कराता है। इसकी स्थापना 2014 में हुई। फूड डिलिवरी में ​स्विगी का बड़ा नेटवर्क है। स्विगी फूड करीब 700 शहरों में 2.4 लाख से ज्यादा रेस्तरां के साथ सहयोग करता है। स्विगी इंस्टामार्ट, 100 शहरों में संचालित इसका ​क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। आशीष/ईएमएस 18 मार्च 2025