राज्य
17-Mar-2025


भिलाईनगर (ईएमएस)। नगर पालिक निगम भिलाई में महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में प्रमुख रूप से 8 एजेण्डा विचारार्थ रखा गया था। जिसमें नगर पालिक निगम भिलाई के क्षेत्रों में मार्ग प्रकाश व्यवस्था हेतु लगे स्ट्रीट लाईट का वार्षिक संधारण/संचालन एवं रखरखाव कार्य से संबंधित प्रस्ताव आया था। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में लगभग 40800 नग स्ट्रीट लाईट पोल है। जिसके माध्यम से नगर की प्रकाश व्यवस्था की जाती है। जिसके संधारण हेतु सभी सामग्री, श्रमिक, कर्मचारी इस लाईट को चालू रखने में लगने वाली सभी सामग्री केबल वायर, फिटिंग में लगने वाले वायर, टाईमर, मेन स्वीच इत्यादि अनुसांगिक सामग्री को शामिल करते हुए व्यय का आंकलन किया गया है। जिसके आधार पर प्रति एलईडी लाईट संधारण में 491.38 पैसा प्रति टाइमर स्वीच/सीसीएमएस संधारण में राशि रू. 12072.50 तथा प्रति नग रनिंग मीटर केबल बदलने में राशि 244.15 व्यय आवेगा। इसी आधार पर निविदा आमंत्रित करने हेतु परिषद के समक्ष रखा गया था, संक्षेपिका में दी गई 27 बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए पारित किया गया। रोटरी क्लब भिलाई द्वारा महिला पिंक टायलेट निःशुल्क निर्माण करने का प्रस्ताव लाया गया था, जिसका उपयोग निःशुल्क रूप से महिलाओ द्वारा किया जायेगा। परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि स्थल का चयन ऐसा किया जाए जो सबके लिए सुविधाजनक हो किसी प्रकार का विवादित न हो। इस प्रस्ताव का सभी ने सहर्ष रूप से स्वीकार कर सामान्य सभा के समक्ष अनुमोदन हेतु रखे जाने का निर्णय लिया गया। श्रीमती भुनेश्वरी सिंह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केन्द्र प्रेमनगर भिलाई जिला-दुर्ग को कार्यकर्ता पद से पृथक किये जाने हेतु, महापौर परिषद में अनुमोदन हेतु लाया गया था। परिषद ने विचार करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पूर्व में नियुक्ति के समय किस तिथि को महापौर परिषद के समक्ष स्वीकृति हेतु लाया गया था एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत पात्र किये गये हितग्राहियो के पात्रता का सत्यापन किस अधिकारी द्वारा किया जाता है। उक्त संबंध में सहायक परियोजना अधिकारी भिलाई-1 से जानकारी प्राप्त कर पुनः विचारार्थ रखे जाने हेतु प्रस्तुत करने को कहा गया। नगर पालिक निगम भिलाई जोन कार्यालय जोन क्रं. 03 एवं शिवनाथ विस्तार योजना के मध्य स्थित भूमि के आबंटन के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के पारित आदेशानुसार कार्यवाही की गई थी। कार्यवाही पश्चात निगम अधिवक्ता से अभिमत लिया गया, जिसमें अधिवक्ता के अभिमत अनुसार मोहर्रम कर्बला समिति भिलाई के द्वारा प्रस्तुत भूमि आबंटन संबंधी प्रस्तुत आवेदन पूर्णतः विधि विरूद्व होने के कारण आवेदन को निरस्त किये जाने हेतु सलाह दी गई। साथ में यह अभिमत दिया गया है कि नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा जनकल्याणकारी लाभकारी योजनाओ के अंतर्गत भूमि का उपयोग किये जाने का उल्लेख किया गया है। अधिवक्ता के सलाह को महापौर परिषद ने अनुमोदन प्रदान किया। नगर निगम भिलाई पावर हाउस बस स्टैण्ड भवन को छ.ग. शासन श्रम विभाग के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं नंदिनी रोड केन्द्र को किराये पर देने एवं जोन क्रं. 02 वैशाली नगर क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रं. 22 कुरूद ढांचा भवन स्थित खाली मैदान को किराये पर दिये जाने हेतु दर निर्धारण करने के प्रस्ताव को महापौर परिषद के समक्ष विचारार्थ रखा गया था। जिसमें समिति के सभी सदस्यो ने प्रकरण सलाहकार समिति के माध्यम से आगामी महापौर परिषद की बैठक में प्रस्तुत करने को कहा गया। जी.ई. रोड के समीप प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम में 8 करोड़ की लागत से बनेगा स्पोट्स परिसर। जो पुरी तरह से आधुनिक होगा, यहां पर हार्स राईडिंग, स्वीमिंग पूल, स्केटिंग ट्रेक, रनिंग ट्रेक, 400 लोगो के बैठने लायक आॅडिटोरियम, पार्किग, दुकान, बाउण्ड्रीवाल इत्यादि का निर्माण का प्रस्ताव महापौर परिषद के प्रत्यासा में शासन को प्रस्तावित किया गया था। आज महापौर परिषद के समक्ष जोन आयुक्त द्वारा विचारार्थ हेतु विलम्ब से प्रस्तुत किया गया। जिसे पुनः आगामी बैठक में पुरी तैयारी के साथ रखने को कहा गया। महापौर परिषद के सभी सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, केशव चैबे, संदीप निरंकारी, लालचंद वर्मा, चंद्रशेखर गंवई, श्रीमती नेहा साहू, मालती ठाकुर, आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, सचिव नरेन्द्र कुमार बंजारे, निगम के जोन आयुक्त, अभियंतागण, स्वास्थ्य अधिकारी, लेखाधिकारी आदि उपस्थित रहे। भिलाई ने हमें विश्लेषणात्मक बनना और नेतृत्व कौशल सिखाया, भिलाई यात्रा पर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह का वक्तव्य लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त), जो भारतीय सेना के एक प्रतिष्ठित सेवानिवृत्त इन्फेंट्री सेना अधिकारी हैं और चार दशकों से अधिक की सेवा प्रदान कर चुके हैं, ने 17 मार्च 2025 को भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी), अपने पूर्व विद्यालय बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10, और बीएसपी इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल, सेक्टर-9 का दौरा किया। अपनी यात्रा की शुरुआत में, श्री सिंह ने इस्पात भवन में निदेशक प्रभारी (सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र) श्री अनिर्बान दासगुप्ता, से मुलाकात की और भिलाई और बीएसपी से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं। उन्होंने राष्ट्र और विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इसके उपरांत, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह बीएसपी-एसएसएस-10 पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल के शिक्षकों और छात्रों से बातचीत की। महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, प्राचार्य (बीएसपी-एसएसएस-10) श्रीमती सुमिता सरकार, और बीएसपी एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्यों ने श्री सिंह को, जो 1980 बैच के पूर्व छात्र हैं का स्वागत किया। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने उन कक्षाओं और प्रयोगशालाओं का दौरा किया, जहां उन्होंने चार दशक पहले अध्ययन किया था। उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब का भी दौरा किया, जो छात्रों के नवाचार को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक विज्ञान और रोबोटिक्स लैब है। लैब इंचार्ज श्री तरुण साहू के मार्गदर्शन में, छात्रों ने एक पूर्ण रूप से कार्यशील ड्रोन और अन्य उन्नत वैज्ञानिक परियोजनाओं व् मॉडल्स का प्रदर्शन किया, जिन्हें स्कूल के संसाधनों से विकसित किया गया है। इसके उपरांत, स्कूल के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक संवाद सत्र आयोजित किया गया, जहां बीएसपी-एसएसएस-10 और बीएसपी एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा लेफ्टिनेंट जनरल सिंह का सम्मान किया गया। उन्होंने छात्रों और पूर्व एलुमनाईस से बातचीत की और करियर आकांक्षाओं और राष्ट्र सेवा से जुड़े उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। अपने 40 वर्षों की सैन्य सेवा से जुड़े अनुभव साझा करते हुए, उन्होंने अपनी प्रेरणादायक यात्रा का वर्णन किया। छात्रों को संबोधित करते हुए, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने कहा, 45 वर्षों के बाद इस स्कूल में लौटकर ऐसा लग रहा है की मानो कुछ समय पहले की ही बात हो और बीएसपी-एसएसएस-10 के दिनों की यादें आज भी ताजा हैं। दो वर्ष पूर्व, मैं भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून के कमांडेंट के पद से सेवानिवृत्त हुआ, जो एक प्रतिष्ठित संस्थान है जिसने 60,000 से अधिक सैन्य अधिकारियों को प्रशिक्षित किया है, जिनमें से 2,000 से अधिक ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। उन दिनों मेरा कर्तव्य 1,800 प्रशिक्षुओं को युद्धक्षेत्र में बिना किसी हिचकिचाहट के उतरने व अपने प्राणों के बलिदान देने हेतु तत्पर रहने के लिए तैयार करना था। जीवन केवल एक अच्छे डॉक्टर, वकील या इंजीनियर बनने की बात नहीं है, बल्कि अपने क्षेत्र में नेतृत्व करने की कला सीखने की भी बात है। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने नेतृत्व कौशल और पढ़ने की आदत के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, किताबें पढना शायद सबसे महत्वपूर्ण आदत है। यदि कोई प्रतिदिन 50 से 100 पृष्ठ नहीं पढ़ता, तो वह जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं से वंचित रह जाता है। पढ़ने से लेखन कौशल विकसित होता है, और यदि कोई लिख नहीं सकता, तो वह प्रभावी ढंग से सोच और बोल भी नहीं सकता। विचारों से समृद्ध भाषा महान नेताओं को जन्म देती है। उन्होंने विद्यालयी शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, विद्यालय एक वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करता है जो जाति, लिंग और धर्म से परे होता है। यह विश्लेषणात्मक सोच को बढ़ावा देता है। भिलाई ने मुझे विश्लेषणात्मक बनना और एक कुशल नेत्रित्वकर्ता के रूप में उभरना सिखाया। बीएसपी-एसएसएस-10 की प्राचार्य श्रीमती सुमिता सरकार ने स्वागत भाषण दिया और छात्रों को लेफ्टिनेंट जनरल सिंह से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, वह भी कभी इन कक्षाओं में बैठे थे और इन मैदानों में खेले थे, लेकिन समर्पण और परिश्रम के माध्यम से उन्होंने असाधारण उपलब्धियाँ हासिल कीं। उनकी यात्रा यह सिद्ध करती है कि दृढ़ संकल्प और संघर्ष के साथ कुछ भी असंभव नहीं है। बीएसपी एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्य श्री जैरी कोशी ने लेफ्टिनेंट जनरल सिंह के साथ अपने स्कूल के दिनों की यादें साझा कीं और छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति पर कविताएँ सुनाईं और लेफ्टिनेंट जनरल सिंह के सम्मान में भाषण प्रस्तुत किया। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह बीएसपी इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल, सेक्टर-9 भी गए, जहाँ उन्होंने विद्यालय स्टाफ से बातचीत की, जिसमें पूर्व प्रिंसिपल श्रीमती मिठू मजूमदार भी शामिल थीं। उन्होंने दोनों विद्यालयों में स्मृति के रूप में वृक्षारोपण भी किया लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने सैन्य नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं, जिनमें डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री इंटेलिजेंस (डीजीएमआई) और भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून के कमांडेंट के रूप में सेवाएँ देना शामिल है। उन्होंने 2020 के गलवान संकट के दौरान लद्दाख कोर का नेतृत्व किया और चीन के साथ उच्च-स्तरीय सैन्य वार्ता के पहले सात दौर की अगुवाई की। उनका सैन्य अनुभव कश्मीर में 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के संचालन और चरमपंथी गतिविधियों के दौरान कई महत्वपूर्ण तैनातियों तक फैला हुआ है। उन्होंने भारत-चीन और भारत-पाकिस्तान सीमाओं के साथ-साथ भूटान में भी सेवा दी है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, उन्होंने तीसरे कांगो युद्ध के दौरान डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक संयुक्त राष्ट्र बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड का नेतृत्व किया और अंगोला में संयुक्त राष्ट्र सैन्य स्टाफ अधिकारी के रूप में लॉजिस्टिक्स का प्रबंधन किया। उन्होंने रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, आर्मी वार कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज सहित कई प्रतिष्ठित सैन्य संस्थानों से शिक्षा प्राप्त की है और एमपी-आईडीएसए (भारत), आरएसआईएस (सिंगापुर) और एपीसीएसएस (हवाई, अमेरिका) में शोध अध्येता के रूप में योगदान दिया है। सेवानिवृत्ति के बाद, लेफ्टिनेंट जनरल सिंह अकादमिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में सक्रिय हैं। वह एलबीएसएनएए, यूपीएससी साक्षात्कार पैनल, डीआईटी यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थानों से जुड़े हैं और नेतृत्व व राष्ट्रीय सुरक्षा पर व्याख्यान देते हैं। उनके युद्ध, संघर्ष समाधान और सैन्य तैयारियों पर लेख बिजनेस स्टैंडर्ड, डेक्कन हेराल्ड, स्टेट्समैन और संडे गार्जियन जैसे प्रमुख प्रकाशनों में प्रकाशित होते हैं। उन्हें पाँच वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 17 मार्च 2025