-लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार भोपाल (ईएमएस) । दिनांक 17.03.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना दिया कि कन्या स्कूल बरखेडा के पास अंबेडकर भवन के पीछे पुलिया के पास एक व्यक्ति अवैध शराब विक्रय कर रहा है की सूचना तसदीक पर आरोपी मुकेश राजपूत उर्फ बब्बी पिता रामकुमार राजपूत उम्र 47 साल निवासी म.नं. 27 रामनगर अवधपुरी भोपाल के कब्जे से अवैध देशी शराब प्लेन के कुल 340 क्वाटर, मात्रा 61.2 लीटर, कीमती 23,800/- रूपए जप्त किया गया । आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 191/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । आरोपी को जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कराया गया । दिनांक 15.03.25 को फरियादिया प्रभा सिह पति ब्रृजेश सिह उम्र 38 साल निवासी म.न. 67 वल्लभ नगर अवधपुरी भोपाल से विजय मार्केट में रात्रि लगभग 08.30 बजे उसका मोवाईल रियल मी कम्पनी का उसके पर्स मे रखा था, पर्स मे 220/- रूपये भी रखे थे सब्जी मार्केट मेन रोड विजय द्वार के सामने पर पहुँची तो अज्ञात मो.सा. चालक दो लडकों नें उसका पर्स व मोबाइल को छीन लिया विरोध करने पर एक लडके ने चाकू निकाल कर दिखाया और हाथ पकड कर मरोड दिया । दोनो लडके मेरा पर्स व मोबाइल लेकर भाग गये मेरे लडके अन्वेश ने पीछा करके उन लडको की मो.सा. का नम्वर देखा लिया था जिसका नम्वर MP-04-QB-3305 है । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 188/25 धारा 309(4), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । दौराने विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना दिया कि दो लडके बरखेडा पुलिया के पास मोबाईल बेचने की बोल रहे थे मौके पर पहुँचे जो एक लडका भाग गया एक लडके को घेराबंदी कर पकडा जिसने अपना नाम रोहित अहिरवार पिता हरीदास अहिरवार उम्र 27 साल निवासी झुग्गी 69 न्यू बस्ती बरगद के पेड के पास बाग मुगालिया भोपाल का होना बताया जिससे मोबाईल व घटना में प्रयुक्त मो.सा. मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त की गई । आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दौराने विवेचना आरोपी जीतु उर्फ जितेन्द्र जाटव पिता देवीराम जाटव उम्र 30 साल निवासी मल्टी नंबर 04 बाग मुगालिया थाना बाग सेवनिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल जो कि आरोपी द्वारा थाना बाग सेवनियां से छीना गया था को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया । आरोपी को गिरफ्तार किया गया बाद आरोपीगणों को जे.आर. पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कराया गया । सराहनीय भूमिका—उनि गजराज सिंह, उनि भारत सिंह मीणा, सउनि सोनिया पटेल, प्र.आर. संतोष मालवीय, प्र.आर. कुबेर भदौरिया, .आर. 2008 लक्ष्मीनारायण, आर. 3821 लोकेन्द्र सिंह, आर. 593 सुभाष तोमर, आर. 30 अवतार गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही। जुनेद/17मार्च2025