टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव (ईएमएस)। निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने आज तकनीकि अधिकारियों एवं वाल्वमेन व पंप आपरेटरो की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में पानी ज्यादा खपत होती है तथा नदी में जल स्तर कम होने पर कठिनाई भी आती है। लेकिन नगर निगम का मूल दायित्व नागरिकों को पेयजल मुहैया कराना है, जिसमें वाल्वमेनो की महती भूमिका होती है। जिसे ध्यान मंे रखकर सभी को कार्य करना है, ताकि सुचारू पेयजल सप्लाई हो सके। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि सभी वाल्वमेन टंकी भरने के पश्चात ही वाल्व चालू करेगे, किसी के कहने पर वाल्व से किसी भी प्रकार का छेड़-छाड़ नही करेगे। उन्होंने कहा कि वाल्व खोलने के पश्चात पाईप लाईन लिकेज, कम पानी आने, पानी नही आने आदि का अपने अपने क्षेत्र में जॉच करेंगे और संबंिधत अधिकारी को अवगत करायेगे। उन्होंने कहा कि कई वाल्वमेन की शिकायत प्राप्त होती है कि उनके द्वारा कम चुडी खोला जाता है, या बिना टंकी भरे पानी सप्लाई की जाती है। इस प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिये, सभी वाल्वमेन अपने अपने दायित्वों का इमानदारी से निर्वाहन करेंगे, लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने कहा कि मोहारा शिवनाथ नदी का जल स्तर कम होने पर पानी सप्लाई मे कठिनाई आ रही है,इसे ध्यान मंे रखकर टंकी भरने के पश्चात ही वाल्व खोलना है, जिससे पूरे प्रेशर से सभी क्षेत्रों में पानी सप्लाई हो सके। आयुक्त ने तकनीकि अधिकारियों से कहा कि वे अपने अपने वार्ड में स्थित टंकी का निरीक्षण करेंगे तथा वाल्वमेन से समय समय पर सम्पर्क करेंगे। निर्धारित समय पर ही वाल्व खोले व बंद करे, इसकी जानकारी लेते रहेगे। उन्हांेने पंप आपरेटरो से चर्चा कर किसी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित अधिकारी से सम्पर्क कर अवगत कराने कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एक समय पानी सप्लाई किया जा रहा है, ऐसी परिस्थिति में एक समय ही पर्याप्त पानी मिले इसके लिये सबको मिलकर कार्य करना है। उन्होंने टोटी विहीन नलो में टोटी लगाने के निर्देश दिये, जिनके द्वारा टोटी निकाली जाती है उनके विरूद्ध कार्यवाही करने कहा। इसी प्रकार टूल्लू पंप लगाने से जिस क्षेत्र कम पानी आता है, वेसे लोगो को समझाईस देने कहा, जिससे सभी को पर्याप्त पानी मिल सके। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेेके व श्री दीपक खांडे,सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा व श्री वसीम खान सहित उप अभियंतागण, फिटर,वाल्वमेन व पंप आपरेटर उपस्थित थे। ईएमएस/मोहने/ 17 मार्च 2026