राज्य
17-Mar-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाकोशल महाविद्यालय, शासकीय एम.एच. होमसाइंस महाविद्यालय एवं शासकीय श्याम सुंदर महाविद्यालय सिहोरा में आज सोमवार को युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार जिला स्तरीय वृहद् कॅरियर अवसर मेला आयोजित किया गया। जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, संभागीय आईटीआई जबलपुर एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा 200 आवेदकों का चयन कर ऑफर लैटर प्रदान किए गए। मेले में लगभग 1225 युवाओं द्वारा अपना पंजीयन कराया गया। केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविकरण साहू के मुख्य आतिथ्य में महाकौशल महाविद्यालय में आयोजित करियर अवसर मेला का शुभारंभ सरस्वती पूजन से हुआ। मुख्य अतिथि श्री साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर, रोजगार प्राप्त करें या स्वरोजगार स्थापित कर दूसरों को रोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाये। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री आशीष राव ने मेले के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.आर.के.गुप्ता ने कहा कि शासन की मंशानुसार इस प्रकार के कार्यक्रम किये जा रहे है। जिससे युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी मिल रही है। स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय नोडल अधिकारी एवं मेला संयोजक डॉ अरुण शुक्ल ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. तृप्ति उकास द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन उपसंचालक रोजगार श्री एम.एस.मरकाम ने किया गया। करियर अवसर मेला में आईटीआई प्राचार्य श्री सुनील लालावत सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सुनील साहू / शहबाज /17 मार्च 2025/ 09.00