राज्य
17-Mar-2025


गांधीनगर (ईएमएस)| गुजरात विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब में अहम जानकारी सामने आई है| जिसके मुताबिक गुजरात की जलसीमा से पिछले दो साल में 484 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की गई है| जबकि एटीएस की कार्रवाई में कुल 6 विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है| विधानसभा में सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक साल 2023 में रु. 422 करोड़ रुपये मूल्य की 60 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त की गई, जबकि वर्ष 2024 में 62 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 173 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। गुजरात के समुद्री तट पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा निगरानी रखी जा रही है| गौरतलब है कि गुजरात का तट ड्रग माफियाओं के लिए सबसे पसंदीदा जगह है। जबकि गुजरात की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​ड्रग माफिया की साजिशों के खिलाफ हमेशा लड़ती रहती हैं। सतीश/17 मार्च