राज्य
17-Mar-2025


गढ़वा(ईएमएस)।पर्यटन खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से दो दिवसीय बंशीधर महोत्सव का आयोजन 19 एवं 20 मार्च को श्रीबंशीधर नगर के गोसाईंबाग के मैदान में आयोजित किया जायेगा। इसका उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की उपस्थिति हो, इसको लेकर सोमवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया। गढ़वा समाहरणालय परिसर से झंडी दिखाकर उपायुक्त शेखर जमुआर ने रथ को रवाना किया।इस मौके पर बताया गया कि यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों व गावों में जाकर लोगों को जागरूक करेगी। दो दिवसीय इस राजकीय महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें मनमोहक गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति राज्य व देश के विभिन्न प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जायेगा।इसके अलावे जिले के विभिन्न स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देकर कला का प्रदर्शन करेंगे।बताया गया कि श्रीबंशीधर महोत्सव में पहले दिन 19 मार्च बुधवार को आर्यन महाकाल (राधे कृष्णा एंट्री), बिपिन मिश्रा एंड ग्रुप (शंख नाद), न्यू झारखण्ड कला संगीत सूजन केंद्र (नागपुरी नृत्य), नटराज कला केंद्र (छऊ नत्य), आर्यन महाकाल ग्रुप (कृष्णा लीला), अनुपमा यादव (भोजपुरी सिंगर), पूजा चटर्जी (इंडियन आइडल सीजन तीन फाइनलिस्ट) एवं सलमान अली (इंडियन आइडल सीजन 10वीं विजेता) अपनी प्रस्तुति देंगे।जबकि दूसरे दिन 20 मार्च गुरुवार को गंगा आरती 15 लोगों द्वारा किया जायेगा।इसमें वाराणसी के कलाकार हिस्सा लेंगे, शशांक शेखर (इंडियन सेमी क्लासिकल सिंगर), मानभूम संस्कृति समिति (पाइका नृत्य), राजीव निगम (कॉमेडियन), जॉली मुखर्जी (बॉलीवुड सिंगर), रजत आनंद एवं हेमंत बृजवासी (विजेता सारेगामापा) की प्रस्तुति होगी। जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाने के दौरान अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला नज़ारत उप समाहर्ता धीरज प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल प्रेमलाल सिंह, डीपीएम जेएसएलपीएस विमलेश शुक्ला समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/17मार्च25