जैन सोशल मेन ग्रुप का आयोजन जबलपुर, (ईएमएस)। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर मेन के द्वारा राधा कृष्ण की होली थीम पर फागोत्सव का आयोजन नंदीश्वर द्वीप जिनालय, पिसनहारी मढ़िया तीर्थ, जबलपुर में किया गया| इस अवसर पर अष्टाह्निका पर्व पर अभिषेक एवं पूजन आयोजित किया गया। तत्पश्चात फागोत्सव का रंगारंग आयोजन , तिलवारा पुल के पास एक फॉर्म हाउस में राधा-कृष्ण की होली थीम के साथ किया गया। संगीत, नृत्य एवं रंगों का उत्सव में आर्केस्ट्रा के साथ गाने-बजाने, झूमने-झुमाने के अनूठे संगम के साथ रंगों की मस्ती में झूमे ग्रुप के राधा-कृष्ण। इस अवसर पर विभिन्न मनोरंजक गेम्स खिलाए गए, जिनमें ग्रुप सदस्यों ने उत्साह से हिस्सा लिया और विजेताओं को स्पॉट गिफ्ट दिए गए। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महासचिव आयोजन के फेडरेशन महासचिव विनय अनीता जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर मेन के अध्यक्ष मुल्कराज बादशा-श्रीमती अंजलि सिंघई, सचिव सचिन-श्रीमती कीर्ति जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप-श्रीमती सीमा जैन के साथ साथ कार्यक्रम संयोजकगण संजय-सारिका सिंघई, देवेश-प्रिया, राशि-नितिन,नवीन मनीषा, निशि-राहुल, प्रियांशी-प्रशांत, मोनिका-कपिल, स्मिता-अरिहंत का सराहनीय योगदान रहा। सुनील साहू / मोनिका /17 मार्च 2025/ 06.05