जबलपुर, (ईएमएस)। तरंग ऑडोटोरियम रामपुर में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता (योजना एवं रूपांकन) देवाशीष चक्रवर्ती की परिकल्पना पर आधारित बदलाव की गूंज नाटक का प्रभावशाली मंचन किया गया। इस अदभुत् नाटक का संयोजन कार्यपालन अभियंता श्रीमती क्षमा शुक्ला एवं श्रीमती श्रद्धा तिवारी ने किया। इस नाटक में एम.पी. ट्रांसको के शुभम प्रजापति, अनिल मिश्र, धनश्री लोधी, अंकिता तिवारी, निकी कोष्ठा, इंद्रशिवा सिंह, मौसमी डेहरिया, आकांशा बैन, रानू गुप्ता, रिंकी गुप्ता, सूरज झारिया एवं सिद्धार्थ बेन ने एक समय समाज में स्त्री- पुरुष के भेदभाव पर केंद्रित इस नाटक में भावपूर्ण अभिनय किया। म्यूजिक डायरेक्टर आदित्य मिश्रा (फिल्म लापता लेडिज एवं शेरनी के सहायक निर्देशक) थे। उन्हें नमन मिश्रा ने सहायक निर्देशक के रूप में सहयोग दिया। नाटक का निर्देशन संस्कारधानी जबलपुर के युवा अभिनेता एवं निर्देशक अक्षय सिंह ठाकुर ने किया, नाटक का कार्डिनेशन एवं डायरेक्शन ट्रांसको के मंजे हुये कलाकार के.के. गौतम ने किया। तरंग के बेमिसाल साउंड सिस्टम ने इस नाटक के मंचन और कलाकारों की डायलॉग डिलीवरी को जीवंतता प्रदान की। सुनील साहू / मोनिका /17 मार्च 2025/ 05.47