राज्य
17-Mar-2025


हाजीपुर, (ईएमएस)। दरभंगा और शालीमार के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस के एक आईसीएफ रेक को एलएचबी रेक में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। यह बदलाव दरभंगा से दिनांक 18 मार्च से तथा अमृतसर से दिनांक 20 मार्च से प्रभावी होगा। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी। संतोष झा- १७ मार्च/२०२५/ईएमएस