राष्ट्रीय
17-Mar-2025
...


-पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सभी ने नेताओं ने मेरी चिंता की नई दिल्ली (ईएमएस)। पश्चिम बंगाल का गवर्नर रहने के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी के बीच कई बार तनावपूर्ण मौहाला बना था। लेकिन धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी के निजी रिश्तों पर उसका कोई असर नहीं दिखता। इसकी बानगी तब दिखाई दी, जब उपराष्ट्रपति धनखड़ बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थे। खुद उपराष्ट्रपति ने बताया कि ममता उनके अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनके परिवार के संपर्क में रहीं। सोमवार से राज्यसभा की कार्यवाही फिर से संभालने वाले धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार उनकी पत्नी के संपर्क में रहीं। उनकी कुशलता की जानकारी लेती रहीं। उन्होंने कहा कि मुझे अस्पताल में देखने के लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। इसके अलावा टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी एम्स पहुंचे थे। सोमवार को सदन में उपराष्ट्रपति की दीर्घायु की कामना की गई। वहीं नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आपको अभी और आराम करने की जरूरत है। दरअसल धनखड़ को हृदय रोग से संबंधित समस्या थी और उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया था। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सभी नेताओं ने मेरी चिंता की। इसके लिए मैं आभारी हूं। धनखड़ को 9 मार्च को दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया था। उन्हें अस्पताल से 12 मार्च को छुट्टी मिल गई थी, लेकिन आराम करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि वे स्वास्थ्य लाभ के बाद पहली बार सदन में आए हैं। यह सदन उनका स्वागत करता है और उनके स्वस्थ, मंगलमय एवं दीर्घ जीवन की कामना करता है। विपक्ष के नेता खरगे ने सभापति को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देकर कहा कि अभी उन्हें आराम करना चाहिए। धनखड़ ने सदन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोनिया गांधी और ममता बनर्जी लगातार उनकी पत्नी डा सुदेश धनखड़ के संपर्क में रहीं और कुशलक्षेम की जानकारी लेती रहीं। कई और मुख्यमंत्री भी उनका लगातार हाल पूछते रहे। आशीष दुबे / 17 मार्च 2025