राष्ट्रीय
17-Mar-2025
...


मुंबई,(ईएमएस)। अभिनेत्री रान्या राव के सोना तस्करी मामले की जांच चल रही है। इस बीच बीजेपी के विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने अभिनेत्री राव को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने सोने की तस्करी कांड में कर्नाटक सरकार के कई मंत्रियों के जुड़े होने का भी दावा किया है। हालांकि, उन्होंने नहीं बताए हैं और कहा कि विधानसभा में वह नामों का खुलासा करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी विधायक यतनाल ने कहा कि रान्या राव ने पूरे शरीर पर सोना लपेट रखा था। उसके पास जहां भी.... (गंदा शब्द इस्तेमाल किया) था, वहां सोना छिपाया था और तस्करी की थी। उन्होंने तस्करी के इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते गिरफ्तार किया था। उनके पास 14 किलो से ज्यादा का सोना बरामद हुआ था, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपए बताई गई थी। बीजेपी विधायक यतनाल ने कहा कि वह विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले में शामिल सभी मंत्रियों के नाम का भी खुलासा करूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने रान्या राव के संबंधों, जिसने उनकी सिक्योरिटी लेने में मदद की और कैसे सोना लेकर आईं, जैसी सभी जानकारियां जुटा ली हैं। मैं विधानसभा सत्र में इसका खुलासा करूंगा। यह भी बताऊंगा कि उन्होंने सोना कहां छिपा रखा था और कैसे तस्करी कर लाई थीं। कर्नाटक में बीजेपी ने मीडिया में जारी खबरों का हवाला देते हुए कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से सोना तस्करी मामले में कथित रूप से शामिल मंत्रियों के नामों का खुलासा करने का आग्रह किया है। अभिनेत्री रान्या राव ने आरोप लगाए हैं कि डीआरआई के अधिकारियों ने उससे मारपीट की और उसे खाली व पहले से लिखे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करने को मजबूर किया। अभिनेत्री ने दावा है कि हिरासत में लिए जाने से लेकर कोर्ट में पेश किए जाने तक उसे 10 से 15 बार थप्पड़ मारे गए। राव ने आरोप लगाया कि बार-बार मारपीट और थप्पड़ मारे जाने के बावजूद उन्होंने डीआरआई अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। रान्या ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें पहले से कुछ लिखे 50 से 60 और लगभग 40 खाली कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया। रान्या ने बेंगलुरु में डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को लिखे एक पत्र में दावा किया कि उन पर झूठा मामला थोपा गया है। रान्या पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। सिराज/ईएमएस 17मार्च25 -----------------------------