राज्य
गांधीनगर (ईएमएस)| राज्य के उप-पंजीयक कार्यालयों में दस्तावेज़ पंजीकरण की बढ़ती मात्रा के कारण जनता के हित में राज्य के सभी उप-पंजीयक कार्यालयों में 22 मार्च 2025 को सार्वजनिक अवकाश (वैकल्पिक दिनों में संचालित कार्यालयों को छोड़कर) दस्तावेज निबंधन की प्रक्रिया जारी रखने का आदेश दिया गया है| ताकि 22 मार्च 2025 को राज्य के सभी उप-पंजीयक कार्यालयों (वैकल्पिक दिनों में संचालित कार्यालयों को छोड़कर) में नियमित दिनों की तरह ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्राप्त कर दस्तावेजों का पंजीयन किया जा सके। सतीश/17 मार्च