राजकोट (ईएमएस)| मध्य गुजरात के वडोदरा के बाद अब सौराष्ट्र के राजकोट में हिट एन्ड रन की सामने आई है| राजकोट में 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे से भागती कार ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया| इस घटना में एक्टिवा सवार एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई| जबकि नाबालिग समेत दो लोगो के घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है| हादसे के बाद मौके से भागने का प्रयास कर दो शख्सों को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया| यह घटना मालवियानगर मुख्य रोड पर घटी है| कार में सवार दो रईशजादों तेज रफ्तार कार चलाकर तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया| कार की चपेट में आए 69 वर्षीय प्रफुलभाई उनडकट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| जबकि एक नाबालिग समेत दो लोग घायल हो गए| जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त कार में दो युवक और दो युवतियां सवार थीं| दुर्घटना के बाद कार में सवार युवतियां मौके से फरार हो गईं| जबकि भागने का प्रयास कर रहे युवकों को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया| मालवियनगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है| सतीश/17 मार्च