कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के लेमरू थानांतर्गत ग्राम डीड़ासराई में एक दंपत्ति के बीच हुई आपसी कलह में पत्नी की मृत्यु हो गयी। जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण पति ने अपनी पत्नी को खाना बनाने से मना करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना पश्चात क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले में कथित आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार कथित आरोपी पति और पत्नी दोनों ने मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर रखा था। जब पति ने अपनी पत्नी को खाना बनाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इससे कथित आरोपी पति आक्रोशित हो गया और उसने पास में रखे टंगिया से पीट-पीटकर उसे लहुलुहान कर दिया। घटना की जानकारी पर सुबह अन्य परिजन घर पहुंचे। तो उन्होंने महिला को मृत अवस्था में पाया। उक्त मामले में कथित आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया हैं। 17 मार्च / मित्तल