भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां बसों का संचालन नहीं हो रहा है। मंडीदीप, बैरसिया,पीलूखेडी,सूखी सेवनिया,रायसेन बिलकिसगंज जैसे कई इलाक हैं जहां बसों का संचालन नहीं हो रहा है। इस गंभीर मुद्दे को विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान उठाया। उन्होंने कहा कि पहले भी बसें आई थी जिसके संचालन में भारी अनियमितताएं और लापरवाही हुई इसकी जांच होना चाहिए। शर्मा ने कहा- भोपाल का विस्तार हो रहा है। ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल में आ रही हैं। 10-12 हजार मजदूर रोज भोपाल आते हैं। भोपाल के आसपास के जिलों में स्कूल-कॉलेज संचालित हो रहे हैं। विश्वविद्यालय चल रहे हैं। वहां बसें नहीं जातीं। भोजपुर में भी बसें नहीं जाती। पहले बसों के संचालन में जो अनियमितताएं हुई हैं, उनकी जांच के लिए समिति बनाई जाए।इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- इसके लिए प्रमुख सचिव को जांच के लिए निर्देश दे दूंगा। 100 इलेक्ट्रिक बसें का होगा संचालन इसके साथ विधायक रामेश्वर शर्मा ने नई 100 इलेक्ट्रिक बसों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में बसों का अभाव है उन क्षेत्रों को इन बसों का लाभ मिलना चाहिए। पहले जैसी लापरवाही न हो। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इसके लिए कमेटी बनाई गई और परिवहन विभाग के साथ बैठक करके नीति बनाएंगे और उसी के तहत बसों का संचालन किया जाएगा। वीरेंद्र/ईएमएस/17मार्च2025