भोपाल(ईएमएस)। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक अभिजीत शाह ने सरकार पर जमकर गुस्सा निकाला। उन्होंने यहां तक कह दिया कि सरकार सीधे सवाल का सीधा जवाब नहीं दे रही है। जवाब के नाम पर घुमाफिराकर जवाब दिया जा रहा है। इस पर मंत्री ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी कह दिया कि मत चिंता करो सरकार सभी बसाहटों को बिजली देगी। दरअसल, विधायक अभिजीत शाह ने विधानसभा में कहा- मेरी विधानसभा सीट वन क्षेत्र में है। मेरे क्षेत्र के 42 गांवों में कृषि फीडर नहीं है। डोमेस्टिक फीडर के माध्यम से बिजली दी जा रही है। मैंने पूछा कि मेरी विधानसभा में कितने गांव ऐसे हैं, जहां बिजली की व्यवस्था नहीं है? इसका जवाब घुमाफिरा कर दिया गया। इस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा- जिन गांवों की बात की जा रही है, वहां 24 घंटे बिजली मिल रही है। हमने उन गांवों को धरती आबा योजना की विद्युतीकरण स्कीम में शामिल किया है। वीरेंद्र/ईएमएस/17मार्च2025