इन्दौर (ईएमएस) प्रेम संबंध के चलते मंदिर में शादी करने वाली महिला ने अपने पति के खिलाफ धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है। मुस्लिम आरोपी ने खुद को हिन्दू बता करीब पांच साल पहले पीड़िता से मंदिर में शादी की थी पीड़िता को उसके मुस्लिम होने का पता तब चला जब वह पिछले साल एक मामले में जेल गया तो उसके जमानत दस्तावेजों को पीड़िता ने देखा। पीड़िता को असलियत पता चलने के बाद से ही वह उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा जिससे परेशान होकर पीड़िता ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मदद ली और थाने जाकर केस दर्ज कराया। विजयनगर थाना पुलिस के अनुसार महिला ने अपने पति इमरान उर्फ धनूराज नेगी, निवासी सोलंकी नगर के खिलाफ धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराते पुलिस को बताया कि 2018 में उसकी उससे दोस्ती हुई थी। तब आरोपी ने उसे अपना नाम धनूराज नेगी बताया था। इसके बाद दोनों में बातचीत बढ़ी और प्रेम संबंध हो गए। साल 2020 में दोनों ने ओंकारेश्वर जाकर दुर्गा माता मंदिर में शादी कर ली और देवास में रहने चले गए। मई 2022 में नेगी इंदौर में किसी मामले में जेल गया। इस दौरान उसने अपनी जमानत को लेकर जो दस्तावेज दिए थे वे उसने भी देखें तब उसको पता चला कि उसका पति हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम समाज से है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके जेल से छूटने के बाद इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ तो आरोपी नेगी ने उससे कहा कि उसे साथ रहना है तो अपना धर्म बदलना होगा। इसे लेकर वह लगातार उस पर दबाव बनाता रहा। लेकिन वह मामले को टालती रही। कल रात इमरान के साथ वह मेघदूत चौपाटी गई थी। जहां फिर से उनकी धर्म परिवर्तन को लेकर बात हुई जो कि विवाद के बाद कहासुनी तक पहुंच गई इस पर इमरान ने उसके साथ मौके पर ही मारपीट कर दी। मारपीट के बाद उसने हिंदू जागरण मंच के मानसिंह राजावत और संदीप सिंह को कॉल कर पूरे मामले की जानकारी दी तथा थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी इमरान की तलाश शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 17 मार्च 2025