राज्य
17-Mar-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) वकीलों द्वारा हाईकोर्ट तिराहे पर चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन के बाद अब वकील पुलिस विवाद में दोनों ही पक्ष आर पार की स्थिति में आ गए हैं। वकील द्वारा टी आई समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर शराब पीने के आरोप और होली पर वकीलों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं करने का मुद्दा उठाया जा रहा है और इसके लिए मुख्यमंत्री तक से भी मुलाकात की बात कही जा रही है वहीं पुलिस ने भी वकीलों द्वारा धरना प्रदर्शन और तुकोगंज थाना प्रभारी तथा एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ मारपीट के मामले में एक्शन लेते हुए 200 वकीलों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते उनके विरोध में काली पट्टी लगाकर भी कार्य किया। एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह के अनुसार वकीलों के खिलाफ टीआई जितेंद्र यादव के साथ बदसलूकी के मामले के अलावा तेजराम पिता विक्रम पटेल उम्र सत्तावीस साल निवासी सिल्वर पार्क और जीशान पिता लियाकत अली उम्र बत्तीस साल निवासी खजराना की रिपोर्ट पर वकीलों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। चक्काजाम के दौरान ये दोनों भी वकीलों की भीड़ का शिकार बने थे और इनके साथ भी मारपीट की गई थी। पुलिस ने इसमें कार्रवाई करते हुए 40 से ज्यादा वीडियो फुटेज का संकलन कर मारपीट करने वालों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। एसीपी के अनुसार घटना में पुलिस वाहन से मिली बीयर कैन को लेकर भी जांच की जा रही है। लॉ एन आर्डर की स्थिति बिगड़ने को लेकर अफसरों की भूमिका को भी जांच रहे हैं। यही नहीं इस पुलिस वकील विवाद के बाद पुलिस द्वारा होली पर राजू उर्फ कालू गौड़ उम्र पचास साल के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस वकील अरविंद जैन व उनके बेटे वकील अपूर्व जैन व अर्पित जैन के घर थाने पर हाजिर होने का नोटिस तामील कराने पहुंचीं तो तीनों ने थाने पर हाजिर होने के नोटिस नहीं लिए जिसके बाद पुलिस ने उनके घर की दीवार पर ही नोटिस चस्पा कर दिए। इस पूरे प्रकरण में उस समय एक नया मोड़ और आ गया जब विवाद की शुरुआत के पीड़ित राजू उर्फ कालू गौड़ के साथ हुई मारपीट के विरोध में कार्रवाई हेतु भोई समाज के संगठन ने परदेशीपुरा थाने पहुंच प्रदर्शन किया इस दौरान पीड़ित राजू गौड़ ने आरोपियों द्वारा केस वापस लेने के लिए धमकी देने की शिकायत की। आनन्द पुरोहित/ 17 मार्च 2025