-पाकिस्तान में लगातार हो रहे आतंकी हमले क्वेटा,(ईएमएस)। पाकिस्तान के क्वेटा में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अज्ञात हमलावरों ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के एक वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की हत्या कर दी। यह घटना क्वेटा एयरपोर्ट रोड पर होना बताई जा रही है। जानकारी अनुसार जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई पर क्वेटा एयरपोर्ट रोड पर अज्ञात हमलावरों ने जबरदस्त फायरिंग की। पुलिस ने बताया कि इस हमले में मुफ्ती अब्दुल बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलावस्था में उन्हें करीबी अस्पताल ले जाया गया। यहां अस्पताल के अधिकारियों ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मुफ्ती अब्दुल ने दम तोड़ दिया है। सुरक्षाबलों ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए हमले की जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि हमलावरों की पहचान होने के साथ ही दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। यहां बताते चलें कि पाकिस्तान में बीते कुछ महीनों में लगातार आतंकी हमले हुए हैं। इसी रविवार क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें अनेक सैनिकों की मौत हो गई जबकि कई सैनिक घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली और दावा किया कि हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है। इससे पहले 11 मार्च को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बीएलए के विद्रोहियों ने ही हाईजैक किया था। इस हमले में भी कई सैनिकों और यात्रियों की जान गई थी। हिदायत/ईएमएस 17मार्च25