व्यापार
17-Mar-2025
...


- सोने का भाव 87,850 रुपए के करीब, चांदी लगभग 1,00550 रुपए नई दिल्ली (ईएमएस)। पिछले सप्ताह नया रिकॉर्ड बनाने के बाद इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोने-चांदी के भाव नरम पड़ गए। सोमवार को दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 87,850 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 1,00550 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। वै‎श्विक बाजार में भी सोन- चांदी के वायदा भाव नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रेक्ट 160 रुपये की गिरावट के साथ 87,831 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 87,991 रुपये था। इस समय यह 144 रुपये की गिरावट के साथ 87,847 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी सुस्त रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 380 रुपये की गिरावट के साथ 1,00358 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,00738 रुपये था। इस समय यह 187 रुपये की गिरावट के साथ 1,00551 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वै‎श्विक बाजार में आज सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 2,994.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 3,001.10 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 4.20 डॉलर की गिरावट के साथ 2,996.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 34.43 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 34.41 डॉलर था। इस समय यह 0.07 डॉलर की नरमी के साथ 34.36 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सतीश मोरे/17मार्च ---