- सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 22,500 के पार मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजार से मिले पॉजिटिव संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन सोमवार को पॉजिटिव शुरुआत के साथ खुले। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 73,830 अंक के स्तर पर लगभग सपाट खुला। हालांकि खुलते ही यह 280 अंक चढ़कर 74 हजार के पार चला गया था। सुबह खुलने के बाद सेंसेक्स 360.67 अंक चढ़कर 74,189.58 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 80 अंक बढ़कर 22,480 के स्तर पर पहुंच गया जो 112 अंक की तेजी के साथ 22,509 पर कारोबार कर रहा था। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई। नेस्डेक और डाउ जोंस में तेजी दर्ज की गई। इसका असर एशियाई बाजारों पर भी दिख रहा है। हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्केई 1.4 फीसदी तेज है। ताइवान और कोस्पी में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 0.7 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.4 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। वैश्विक बाजार में इस हफ्ते ब्याज दरों को लेकर फैसलों पर नजर बनी रहेगी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व और जापान का सेंट्रल बैंक 19 मार्च को नीति जारी करेंगे, जबकि बैंक ऑफ इंग्लैंड 20 मार्च को ब्याज दरों पर फैसला सुनाएगा। अदाणी ग्रुप के शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी, क्योंकि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर योजना का ऐलान किया है। यह चालू वित्त वर्ष के 92,000 करोड़ रुपये से अधिक है। यह निवेश ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर केंद्रित होगा। सतीश मोरे/17मार्च ---