वॉशिंगटन(ईएमएस)। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पिछले नौ महीने से ज्यादा समय से फंसीं सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर अच्छी खबर आ गई है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने रविवार को बताया है कि सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर 18 मार्च की शाम को धरती पर वापस लौटेंगे। नासा ने रविवार शाम को एक बयान जारी कर बताया है कि क्रू-10 का समुद्री स्पलैशडाउन मंगलवार शाम लगभग 5:57 बजे होगा। यानी सुनीता विलियम्स भारतीय समयानुसार 19 मार्च को सुबह 3:30 बजे धरती पर वापस लौटेंगी। बता दें कि इससे पहले उनकी वापसी के लिए बुधवार का समय तय किया गया था। हालांकि मौसम का जायजा लेने के बाद इसे पहले निर्धारित कर दिया गया है। नासा ने बताया है कि स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। नासा ने अपने बयान में कहा है कि वह एजेंसी के स्पेसएक्स क्रू-9 की आईएसएस से धरती पर वापसी का लाइव टेलीकास्ट करेगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत 17 मार्च सोमवार को रात 10:45 बजे यानी भारत में 18 मार्च को सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी। इसकी शुरुआत ड्रैगन अंतरिक्ष यान हैच क्लोजर की तैयारियों से होगी। सुनीता और बुच विल्मोर के साथ उन्हें लाने के लिए ISS रवाना हुए निक हेग और रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी ड्रैगन कैप्सूल पर वापस आएंगे। इससे पहले रविवार को उन्हें धरती पर वापस लाने के लिए स्पेसएक्स का स्पेस क्राफ्ट क्रू-10 दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा था। इसके बाद भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स की घर वापसी का रास्ता खुल गया था। महज सात दिन का था मिशन सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून 2024 में बोइंग स्टारलाइनर पर सवार होकर अंतरिक्ष पहुंचे थे। यह मिशन महज एक सप्ताह का होने वाला था। हालांकि अंतरिक्ष यान में आई खराबी की वजह से उनकी वापसी टल गई। इस बीच सुनीता विलियम्स की स्वास्थ्य को लेकर भी कई तरह की चिंताएं सामने आई थीं। हालांकि अब वह सकुशल धरती पर लौट रही हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/17मार्च2025