* समारोह में शिखा शर्मा रही मुख्य अतिथि कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय कोरबा ने अपने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती शिखा शर्मा, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुरेश कुमार रात्रे, प्राचार्य विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. डेजी कुजूर के द्वारा की गयी। समारोह का आयोजन छात्र संघ प्रभारी एवं कार्यक्रम समन्वयक सुश्री दिव्या पटेल सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी एवं सुश्री पूजा सिंह सहायक प्राध्यापक के द्वारा किया गया। समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर छत्तीसगढ़ राजकीय गीत के साथ किया गया। 17 मार्च / मित्तल