नई दिल्ली (ईएमएस)। स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स ने टियागो एनआरजी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अब इसे केवल एक्सझेड ट्रिम में उपलब्ध कराया है, जबकि पहले पेश किया गया एक्सटी ट्रिम अब बंद कर दिया गया है। इस वर्जन की शुरुआती कीमत 7.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस अपडेटेड मॉडल को एक नया फ्रंट ग्रिल और हेडलैम्प्स मिले हैं, जिससे इसे ताजगी भरा लुक मिलता है। टियागो एनआरजी को रेगुलर टियागो से अलग दिखाने के लिए कई विजुअल बदलाव किए गए हैं, जिसमें नया फ्रंट बम्पर, फॉग लैंप्स के साथ ब्लैक इंसर्ट्स, और एयर इनटेक वेंट्स के ऊपर ब्लैक्ड-आउट ट्रेपेज़ॉइडल डिजाइन शामिल हैं। इसके अलावा, सिल्वर-कलर्ड फॉक्स स्किड प्लेट भी दी गई है, जिससे यह कार अधिक मस्कुलर दिखती है। इस कार में ब्लैक्ड-आउट रूफ, रूफ रेल्स, ओआरवीएमएस और डोर हैंडल्स के अलावा टिंटेड विंडोज भी शामिल हैं। केबिन में सबसे बड़ा बदलाव 10.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें सेंटर में इलुमिनेटेड कॉम्पैक्ट लोगो है। सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का एमआईडी अब पहले से बड़ा हो गया है। इसके अलावा, एसी वेंट्स में भी कुछ बदलाव किए गए हैं और सीटों को चारकोल ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री में लपेटा गया है, जिससे केबिन पूरी तरह से ब्लैक थीम में नजर आता है। टियागो एनआरजी में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी वेरिएंट में यही इंजन 74.4 बीएचपी और 95.5 एनएम का टॉर्क देता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें व्हील आर्च और डोर सिल्स पर मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है, जो इसे एक रग्ड लुक देता है। डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक और क्रोम इंसर्ट्स इसे और आकर्षक बनाते हैं। पीछे की तरफ टेलगेट पर एक ब्लैक प्लेट और बम्पर में सिल्वर-कलर्ड स्किड प्लेट दी गई है। सुदामा/ईएमएस 17 मार्च 2025