नई दिल्ली,(ईएमएस)। इंडसइंड बैंक बीते दिनों से चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, रिजर्व बैंक द्वारा लिए गए एक फैसले के बाद इसके शेयर में गिरावट बढ़ती चली गई और निवेशकों में हड़कंप मच गया। इंडसइंड बैंक शेयर में जबरदस्त गिरावट की वजह से बैंक की फाइनेंशियल हेल्थ को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन इस बीच अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि ये बैंक फाइनेंशियली स्थिर और अच्छी तरह से पूंजीकृत है। इंडसइंड बैंक के शेयर में आई भारी गिरावट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये महज 4 कारोबारी दिनों में ही इंडसइंड बैंक 26 फीसदी से ज्यादा टूटा है और निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बीते 10 मार्च को ये स्टॉक 909.25 रुपए पर ओपन हुआ था और 13 मार्च को ये 672.65 रुपए पर बंद हुआ। बता दें कि 14 मार्च को शेयर बाजार में छुट्टी थी यानी कोई ट्रेडिंग नहीं की गई थी। इंडसइंड बैंक के शेयर में आई भारी गिरावट का असर बैंक के मार्केट कैपिटल पर भी देखने को मिला और ये घटकर 5,2350 करोड़ रुपए रह गया है। इस बैंकिंग शेयर के 52 वीक का हाई लेवल 1576.35 रुपए है, जबकि इसका 52 वीक का लो-लेवल 606 रुपए है। बीते एक महीने में इस शेयर में 35.83 फीसदी की गिरावट आई है। बता दें कि इंडसइंड बैंक के शेयर में भारी गिरावट का सिलसिला तब शुरू हुआ, जब आरबीआई ने बैंक के सीईओ का कार्यकाल तीन साल की बजाय सिर्फ 1 साल के लिए बढ़ा दिया, जिसके बाद यह बात साफ हो गई कि आरबीआई मौजूदा मैनेजमेंट को लेकर खुश नहीं है। इसके बाद तमाम ब्रोकरेज ने इसका टारगेट घटाना शुरू कर दिया और शेयर नीचे आते चले गए। आरबीआई ने शनिवार को इंडसइंड बैंक को लेकर चल रही अटकलों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बैंक ने 31 दिसंबर, 2024 को खत्म तिमाही के लिए 16.46 फीसदी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात और 70.20 फीसदी का प्रोविजन कवरेज रेशियो दर्ज किया। आरबीआई के मुताबिक बीते 9 मार्च, 2025 तक इसका लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 113 फीसदी था, जो 100 फीसदी की रेग्युलेटरी से ज्यादा है1 बैंक से जुड़ी ये जानकारी शेयर करने के साथ ही आरबीआई ने ग्राहकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अटकलबाजियों पर ध्यान न दें, इसके साथ ही कहा कि इंडसइंड बैंक की फाइनेंशियल हेल्थ संतोषजनक बनी हुई है और वह नियामकीय निगरानी में है। सिराज/ईएमएस 17 मार्च 2025