नई दिल्ली (ईएमएस)। देशभर में गर्मी का असर तेजी से बढ़ रहा है। उत्तर भारत समेत कई हिस्सों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में हीटवेव का असर दिख सकता है, जबकि कुछ क्षेत्रों में बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी भी जारी की गई है। ओडिशा में 17 से 19 मार्च के बीच हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ और उत्तरी तेलंगाना में 17 मार्च तक लू चलने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में गर्मी का असर देखने को मिलेगा, जबकि उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में 18 से 20 मार्च के बीच हीटवेव की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचने और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी है। इस बीच देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। अरुणाचल प्रदेश में 17 मार्च को तेज बारिश होने की संभावना है, जबकि असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में भी अगले दो दिनों में बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में बारिश दर्ज की गई। वहीं, असम, लक्षद्वीप, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, केरल और माहे में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में अगले चार से पांच दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। दूसरी ओर, मध्य भारत में अगले 24 घंटों में तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन उसके बाद इसमें दो से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम में आ रहे इस बदलाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। डेविड/ईएमएस 17 मार्च 2025